28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​अखिलेश ने दिए लोकसभा चुनाव में BSP से साझेदारी के संकेत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा (बसपा) से साझेदारी के इशारा दिए हैं. उन्होंने बोला है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती (बुआजी) से कोई झगड़ा नहीं है.

समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाली ‘आर्थिक अराजकता’ की वजह से अगले लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी के विरूद्ध तीसरा मोर्चा अपने वजूद में आ सकता है.
अखिलेश यादव ने यहां सोमवार को ‘ताज लैंड एंड होटल’ में मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में बोला कि राष्ट्र में एक तरह की ‘आर्थिक अराजकता’ फैली है.राष्ट्र में जारी इस उथल पुथल से समाज का हर तबका कठिनाई झेल रहा है.

राष्ट्र की जो बेकार आर्थिक स्थिति है, उन्हीं मसलों को लेकर तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आएगा.उन्होंने बोला कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पार्टी के साथ हमारा साझेदारी हो. हर विपक्षी दल व नेता के साथ मेरे अच्छे संपर्क हैं. मैंने बुआजी (मायावती) से बात नहीं की है लेकिन उनसे भी मेरे अच्छे संबंध हैं.

उन्होंने बोला कि यूपी चुनाव में किसान कर्जमाफी के वादे किए गए जिससे पूरे राष्ट्र में कर्जमाफी की मांग प्रारम्भ हो गई. हमने पहले ही बोला था कि नोटबंदी से राष्ट्र में कालाधन वकरप्शनसमाप्तनहीं हो सकता है. बैंकों की हालत नहीं सुधरी है. आखिरकार, केंद्र गवर्नमेंट बैंकों को आर्थिक सपोर्ट क्यों कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही वह बदलाव यात्रा प्रारम्भ करेंगे.

आगे पढ़ें

नफरत फैलाने के लिए हुई कासगंज में हिंसा
अखिलेश यादव ने इशारों – इशारों में संघ परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने बोला कि कासगंज में नफरत फैलाने के लिए हिंसा हुई. एक पक्ष के हाथ में तिरंगा व दूसरे पक्ष के हाथ में भगवा झंडा था.इससे समझा जा सकता है कासगंज हिंसा में किसका हाथ था.

एनकाउंटरों से बढ़ रही अव्यवस्था

उत्तर प्रदेश की योगी गवर्नमेंट में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए किए जा रहे एनकाउंटरों पर अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने बोला कि एनकाउंटरों से सूबे की कानून व्यवस्था ज्यादा बेकारहो रही है. जितने ज्यादा एनकाउंटर हो रहे हैं उतने ही क्राइम भी बढ़ रहे हैं. केवल एनकाउंटरों से राज्य में कानून व्यवस्था अच्छा नहीं होगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें