28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​अखिलेश ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना, कहा, नेताजी हमारे पिता हैं, उनका आशीर्वाद बना रहेगा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को नेताजी (मुलायम) के साथ-साथ उनके तमाम साथियों ने आगे बढ़ाया है. कई बार लोग सवाल उठाते हैं. मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि नेताजी हमारे पिता तो रहेंगे ही, वहीं उनका आशीर्वाद भी बना रहेगा. अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘नकली’ समाजवादियों से सावधान रहने की हिदायत भी दी. उन्होंने सपा के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में शिवपाल के धड़े पर निशाना साधते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘हम यह भी कहना चाहेंगे कि आप तमाम बनावटी समाजवादियों से सावधान रहना. मैं नकली समाजवादी लोगों के लिए कहना चाहूंगा कि उन्होंने कई कोशिशें और साजिशें कीं कि समाजवादी आंदोलन थम जाए. वे एक साजिश में तो कामयाब हो गए कि हम सरकार में नहीं आ पाए, लेकिन अब सभी समाजवादियों की आंखें खुल गई हैं. अब वे किसी भी साजिश में कामयाब नहीं हो सकते.’
अखिलेश का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब मुलायम की ओर से दो दिन बाद संवाददाता सम्मेलन में एक नई पार्टी बनाने का ऐलान करने की अटकलें जोरों पर हैं. अखिलेश ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले समय में चुनाव का परिणाम जब आपके पक्ष में होगा तो वह संदेश केवल वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए ही नहीं, बल्कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी होगा. आपको पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को बताना होगा.
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चल रही है, तो कम से कम कोई ट्रेन लखनऊ से कोलकाता के बीच चला दो. मगर जिस तरीके से आपकी ट्रेन चल रही है, किसी को भरोसा नहीं है कि ट्रेन कब पलट जाए, कब पटरी से उतर जाए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें