लखनऊ के ही हज़रतगंज थाने में इस मामले में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज है, साजन अंतरिम पर चल रहे थे. बुधवार को इसी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में वे पेशी पर आये थे.
लखनऊ: अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी के नेता सुनील यादव साजन को जेल जाना पड़ा है. वे विधान परिषद के सदस्य भी हैं. लखनऊ की जिला अदालत ने एक पुराने मामले में साजन की अंतरिम ज़मानत निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया है.
सुनील साजन पर 2010 में विधान सभा के सामने तीन सरकारी बसों को जलाने का आरोप है. लखनऊ के ही हज़रतगंज थाने में इस मामले में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज है, साजन अंतरिम पर चल रहे थे.
बुधवार को इसी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में वे पेशी पर आये थे. जज ने उनकी ज़मानत निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का फरमान सुना दिया. देर शाम पुलिस ने साजन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
उन्नाव जिले के रहने वाले सुनील यादव साजन टीम अखिलेश के ख़ास सदस्य माने जाते हैं. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के झगड़े में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था लेकिन बाद में उनकी घरवापसी हो गई थी.