गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही के बाद अखिलेश सरकार घेरे में आगे है. लखनऊ के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दुर्घटना पर बड़ा बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है की गोरखपुर की घटना पर सरकार सच्चाई बताने से बच रही है. सरकार बच्चों की जान जाने की वजह नहीं बता रही है. अखिलेश ने कहा है की सरकार के पास मामले की पूरी जानकारी है. और वो विपक्ष को सही जानकारी देने से बच रही है. उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार कागजों के साथ छेड़छाड़ कर रही है. अखिलेश ने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है की क्या समीक्षा में ऑक्सीजन की बात सामने नहीं आई थी ? सरकार को इस पर बिना कुछ छुपाये सही सही जानकारी देना चाहिए.