आगरा। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आगरा में राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बबूल के पेड़ पर आम कहां से मिल सकते हैं।
योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। अखिलेश ने कहा कि गुजरात में हमारे वाले बैग इसलिए बांटे गए हैं ताकि गुजरात वालों को पता चल जाए कि यूपी सरकार में अच्छा काम हुआ था।
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी का स्वच्छता अभियान फेल हो गया है। अब कहीं झाड़ू दिखाई नहीं दे रही है।
अखिलेश यादव गुरुवार को आगरा के नगरिया गांव आए थे। उन्होंने एटा हादसे में इस गांव के मारे गए 15 लोगों के परिवार से मुलाकात की और उन्हें दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी।
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के दोस्ती बरकरार रहेगी और आगे भी वह कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अखिलेश ने कहा यह चुनाव सभी दलों की सहमति से होगा। उन्होंने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि कब किसानों का कर्जा माफ होगा।