28 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

​अखिलेश, राहुल, डिम्पल, कल एलान करेंगे

लखनऊ, NOI । कल का दिन सपा कांग्रेस के लिए खास होने वाला है क्योंकि कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी एक साथ पत्रकारों को संबोधित करेंगे, यह उनकी एक साथ पहली प्रेस कांफ्रेंस होगी।

इसी के साथ वह यह भी एलान कर सकते है कि चुनाव में वह 14 आभाये एक साथ करेंगे, जिसमे हर चरण मर 2-2 सभाएं शामिल है। वही अगर सूत्री की माने तो संयुक्त प्रचार सामग्री के लिए नारे को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, जो है – “यूपी को यह साथ पसंद है…” हालांकि दो दिन पहले कांग्रेस ने कहा था कि उन्होंने तय किया है कि टैगलाइन रहेगी – “अपने लड़के, मोदी बाहरी…”

लेकिन कल मिल रही खबरों की माँ के तो वह पसंद की गई कुछ लाइनों में से एक थी और अखिलेश यादव को वह नारा इसलिए भी पसंद नहीं आया था, क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी टक्कर पर ज़ोर दिया गया था। वैसे भी, चूंकि प्रधानमंत्री संसद में उत्तर प्रदेश के प्राचीन तथा पवित्र कहे जाने वाले शहर वाराणसी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं, सो, ‘बाहरी’ होने का आरोप लोगों के गले उतारना आसान नहीं होगा। लेकिन अब इस पर सभी की सहमति बन गई है। सूत्रों की माने तो केवल टैग लाइन ही नहीं बल्कि बाकायदा इस पर हो सकता है एक गाना निकाला जाये जिसका भी प्रचार काफी ज़ोर दार तरीके से किया जाएगा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें