28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

​अगर इन नेताओ की पढ़ाई जान ली तो आप पड़ाई छोड़ देंगे

भारतीय राजनीति में हमेशा से ऐसे नेता आये है जिनके पास शैक्षणिक ज्ञान बोहोत कम है मगर वे हमेशा से जाहिर करना चाहते है की उनका शैक्षणिक स्तर अधिक है. वे हमेशा अपनी पढ़ाई को लेकर जमकर झूठ बोलते हैं लेकिन अक्सर उनके ये झूठ बेनकाब हो जाते हैं. जाने कुछ ऐसी ही फर्जी डिग्रीयो और उनका दावा करने वालो के बारे में.

लालू की बेटी का हार्वड में लेक्चर

लालू की बेटी मीसा भारती की माने तो उन्होंने हार्वड यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया है जिस की पुष्टि वो अपने फेसबुक पेज पर अपनी फोटो डालते हुए जाहिर कर रहे है. मगर इस दावे का खुलासा तब हुआ जब हार्वड ने सफाई दी कि मीसा ने कोई लेक्चर नहीं दिया. वो वहां महज दर्शक के तौर पर मौजूद थीं.

वरुण गांधी की विदेश से की पढ़ाई निकली गलत

भाजपा नेता और संजय गाँधी के बेटे वरुण गांधी का दावा था कि उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की है. मगर हकीकत निकलकर आई कि उन्होंने पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के जरिए पूरी की थी.

स्मृति की 6 दिन वाली डिग्री

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की माने तो उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. मगर जान कर हैरान होंगे की उन्होंने अन्य सांसदों के साथ महज 6 दिन का एक कोर्स किया था.

बनर्जी की डॉक्ट्रेट की उपाधि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा था कि उनके पास ईस्ट जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की उपाधि है. सच सामने आया कि इस तरह की कोई डिग्री अस्तित्व में ही नहीं है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें