निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का खेलना लगभग तय हो चुका है। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच में पहुंचने की जंग देखने को मिलेगी। टी-20 ट्राई सीरीज का पांचवां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में ही खेला जाना है। मैच पर बारिश का संकट छाया हुआ है। अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है, तो ट्राई सीरीज के समीकरण पर भी इसका साफ असर देखने को मिलेगा।
क्या होगा अगर बारिश ने धुल दिया ये मैच
फिलहाल प्वॉइंट टेबल में चार प्वॉइंट्स और .210 नेट रनरेट के साथ भारतीय टीम टॉप पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच अगर धुल जाता है, तो भारत और बांग्लादेश को एक-एक प्वॉइंट्स मिल जाएंगे। इस तरह से भारत के चार मैच के बाद पांच प्वॉइंट्स हो जाएंगे और बांग्लादेश के तीन प्वॉइंट्स। फाइनल में पहुंचने के लिए फिर बांग्लादेश को श्रीलंका को हराना ही होगा। अगर बांग्लादेश फिर श्रीलंका से आखिरी मैच हार गया तो फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। श्रीलंका का नेट रनरेट -.072 है और बांग्लादेश का -.231, ऐसे में नेट रनरेट के हिसाब से भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वैसे इससे पहले श्रीलंका और भारत के मैच के दौरान भी बारिश ने बाधा डाली थी, लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था और मैच 19-19 ओवर का खेला जा सका था।