मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित कस्बे में ही दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के बीच जमकर पहले पथराव हुआ और उसके बाद फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए पहले जिला चिकित्सालय भेजा गया और उसके बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। जबकि एक युवक गायब बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस ने कई मकानों में सर्च किया लेकिन किसी भी तरीके का सुराग नहीं लग सका है।
दरअसल मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले दोनों परिवारों में से एक लड़का और दूसरे परिवार की लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। जिसके चलते इज्जत की खातिर युवती को उसके परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया था। तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है। बीच में भी छोटी-मोटी बात को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। उसी बात को लेकर पुरानी रंजिश आज खूनी संघर्ष में फिरसे तब्दील हो गई घटना की सूचना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी और आस-पास के कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जिसके बाद किसी तरह मामले को समझा बुझाकर शांत किया गया। पुलिस ने आरोपियों के घर ताबड़तोड़ दबिश दी। जिसमें पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में पिछले कुछ दिनों में मामूली सी बात को लेकर कई बार विवाद और तनाव की स्थिति बन चुकी है। अभी हाल ही में 1 दिन पहले गोकशी की सूचना पर खालापार में पुलिस पर हमला हुआ इसके बाद जमकर बवाल हुआ वहीं इससे पहले शेरपुर में भी इसी तरह का बवाल, आगजनी और पुलिस पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। इन लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस के अधिकारी भी बेहद चिंतित है। लगातार जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए कई अधिकारियों के चेहरों की हवाईयां उड़ी हुई है।