उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधा.
उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधा. राधेश्याम ने कहा कि सपा सरकार में कराए गए कार्यों का ही उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं.
पूर्व् राज्यमंत्री ने कुशीनगर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने डेरा डालकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. राधेश्याम ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया है उसको पूरा नहीं कर पाए. प्रदेश के सभी किसानों के कर्ज को माफ करने का वादा किया था लेकिन जब कर्जमाफी की बारी आई तो शर्तें लगा दी.
सपा नेता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सपा सरकार में कराए गए कार्यों का ही भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री उद्घाटन कर रहे हैं. राधेश्याम ने कहा कि सपा के मुख्यमंत्री जब जिले में आए तो करोड़ों रुपये की परियोजनाएं दे गए. लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कुशीनगर में आएं तो जिले की जनता को कुछ भी नहीं दिया.
कार्यकर्ताओं की ओर मुखातिब होते हुए राधेश्याम सिंह ने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो आप लोग डीएम, एसपी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरोपी बनाना. बता दें, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने सुरक्षा वापस देने, सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने सहित कई मांगों को लेकर घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन की घोषणा कर रखी थी.