सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बैरागीपुर में बीती सोमबार की रात में एक गरीव का घर व् घर का सामान जलकर स्वाहा हो गया मिली जानकारी के अनुसार बैरागीपुर गांव निवासी रामकुमार पुत्र बाबूराम के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने घर में रखे करीव दस हजार रुपया रजाई बच्चो व् परिवार के पहिरने वाले कपड़े व् अनाज जलकर राख हो गया गांव वालों ने बहुत मुसिकिल से आग पर काबू पाया रामकुमार ने बताया कि लेखपाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सुचना दे दी गयी है लेकिन खबर लिखने तक कोई नही पंहुचा था गरीव के पास खाने को अनाज व् कपड़े तक नही है