28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

​अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से35वर्षीय युवक गम्भीर रूप से जख्मी !

 सीतापुर  अनूप पाण्डेय   नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद  सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र में गुरुवार26अक्टूबर की देर रात एक अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से35वर्षीय युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी को आननफानन में परिजनों व ग्रामीणों की मदत से स्थानीय चिकित्सको को दिखाया गया।जंहा पर घायल की हालत को नाजुक देखते हुए बाहर ले जाने की परिजनों को सलाह दी गई।सूत्रों के अनुसार थाना थानगांव के ग्राम जगदीशपुर हजरिया निवासी फौजदार उम्र लगभग35वर्ष पुत्र राम स्वरूप26अक्टूबर2017 को सायकिल से किसी काम से कही गया हुआ था।काम निपटाने के बाद थान गांव चौराहे पर किसी काम के लिये रुका हुआ था।अचानक किसी बाइक सवार ने जोतदार टक्कर मारदी जिससे फौजदार घायल हो गया।घायल को परिजनों द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।जंहा पर इलाज किया जारहा है।सूत्रों के मुताविक घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जारही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें