28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​अटरिया में बेअसर रहा डीएम का बन्दी आदेश !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

 कस्बे में दूसरे शनिवार को बाजार बंद होनी थी लेकिन जिलाधिकारी का साप्ताहिक बन्दी आदेश का अनुपालन अटरिया में कोई खास नजर नहीं आया, चाय पान से लेकर मिठाई और मोबाइल शॉप, कपड़े की दुकाने रोज मर्रा की तरह खुली. जिसके चलते स्टेशन रोड, जी. टी. रोड, नीलगाँव रोड की दुकाने रोज की तरह खुली नजर आई. शनिवार को यहाँ दुकाने गिनी चुनी बंद व ज्यादातर खुली रही. जिलाधिकारी ने 11 अगस्त को तय किए थे जिले भर की बाजारों में साप्ताहिक बन्दी के दिन. इस संबंध में जब व्यापरियो से बात की गई तो बताया कि हमे इस साप्ताहिक बन्दी के विषय में पता ही नहीं है. इससे यह साफ पता चलता है कि हफ्ते भर पहले जारी जिलाधिकारी का साप्ताहिक बन्दी आदेश अब तक हवा में है इसके पीछे इच्छा शक्ति कहे या जिम्मेदारो की लापरवाही से बन्दी के तय दिन अटरिया कस्बे में दुकाने खुली नजर आई. शनिवार का दिन लहरपुर, नैमिष, मिश्रीख, रेउसा, अटरिया की बाजारों हेतु साप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें