सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
अटरिया सीतापुर। तहसील सिधौली के कस्बा अटरिया में एक ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीम लगा हुआ है क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अटरिया कस्बा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगाया गया था. बैंकों व सरकारी छुट्टी के दिन कस्बा में स्थित एटीएम बंद रहता हैं। इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की उदासीनता ही दिखती है । वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अटरिया का एटीम रोजाना बैंक का काम खत्म होने के साथ ही बंद हो जाता हैं। इसके चलते लोगों को रकम निकालने में दिक्कतें होती है। अवकाश के दिन सारी उम्मीद एटीएम पर रहती है, जहां 26 जनवरी को सभी को निराशा मिली। आगामी दो दिन तक बैंक शनिवार व रविवार के चलते बंद है बैंक में छुट्टी के कारण सारी आस एटीएम पर टिक थी. पैसे के अभाव में लोग भटकते रहते हैं। एटीएम बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग खरीदी किए बिना ही खाली हाथ लौट रहे हैं। कई बार लोगों को रकम के लिए 12 किलोमीटर दूर सिधौली तक की दौड़ लगानी पड़ती है। कहना गलत न होगा कि छुट्टी के दिन एटीएम बंद रहने के कारण ग्राहकों को भुगतान के लिए नाना प्रकार की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा होगा. वैसे तो एटीम चौबीस घंटे खुले रहते हैं लेकिन अटरिया एसबीआई बैंक का अपना ही नियम है यहाँ पर बुधवार को भी लेन-देन व उपभोक्ताओ का कार्य नहीं किया जाता है. बुधवार का दिन स्टाफ के कार्य के लिए निश्चित है.