शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-पांच साल तक के मासूम व अनाथ बच्चों के लिए भीरा में नया बाल गृह बन रहा है। इसमें मासूमों को मां की गोद से लेकर अच्छा खाना, पीना, रहना व शिक्षा जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। बाल गृल में मासूमों के लिये बेड व पालने आ चुके हैं। उम्मीद है कि होली के बाद इसकी शुरुआत होगी।
बाल गृह चलाने का जिम्मा झारखण्ड के एक एनजीओ सहयोग विलेज उठाएगा। इसका निर्माण वन बीट हास्पिटल के चेयरमैन सरदार बहादुर सिंह ने कराया है और नाम रखा है-सहिबजादा फतेह सिंह बाल गृह। बाल गृह में मासूमों के लिये 50 बेड व 50 पालने सहित अन्य सामान लाया जा चुका है। बाक्समासूमों को तलाशने के कार्य में लगी झारखण्ड की टीम-भीरा में अनाथ मासूमों के लिये बनाये गये बाल गृह में बच्चों को तलाश करने के कार्य में झारखण्ड के एनजीओ सहयोग विलेज की सचिव प्रभा टेटे व रामसुरेश राय आदि को लगाया गया है। यह टीमों पूरे जिले के सीएचसी, पीएचसी में पहुंचकर आशा, एनम व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें बाल गृह के बावत जानकारी देते हुए अनाथ मासूमों को चिन्हित कर उन्हें बाल गृह तक पहुंचाये जाने के सहयोग का आग्रह कर रही है।
अनचाहे बच्चों को मिलेगा सहारा: अब तक कूड़े के ढेर, खाली प्लाटों में मासूमों को फेंके जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। सरकारी स्तर पर उन बच्चों को संरक्षण देने के इंतजाम कम और जटिल हैं। अब ऐसे बच्चों को भी छत और गोद नसीब होगी। बाल गृह के संरक्षक सरदार बहादुर सिंंह का कहना है कि उन्हें भी कई बार मासूमों के कूड़े के ढेरों आदि पर पड़ा मिलने की जानकारी हुई जिस घटना से उन्हें काफी अफसोस हुआ। इसके बाद ग्रामीण इलाके में उन्होंने यह शुरुआत की।