मुबंई। जहां एक तरफ अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ शादी की तैयारियों में बिजी है, तो वहीं शाहरुख खान अनुष्का के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ से मिले नुकसान की भरपाई कर रहे है, ज्ञात हो आपको यह फिल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी, जिसमें ये दोनो रोमांटिक सीन्स करते हुए दिखाई दिए थे।
फोटो सौजन्य-इंस्टाग्राम
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था। लेकिन फिल्म सिर्फ 70 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इतने बडे़ नुकसान की भरपाई के लिए शाहरुख ने अपने वितरकों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की। उन्होंने घाटे का कुछ प्रतिशत अपनी जेब से दिया। यह कोई पहले खान नही है जिन्हे इतना बड़ा नुकसान हुआ है इससे पहले सलमान खान भी इस साल इस झटके को झेल चुके हैं, उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। जिसकी भरपाई बाद में सलमान खान ने की थी।
पढ़े:
बता दें शाहरुख खान के साथ ऐसा पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी वो फिल्म ‘अशोका’, ‘पहेली’ और ‘दिलवाले’ को मिले नुकसान की भरपाई कर चुके है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं। और अंत में उन्हें वितरकों का घाटा पूरा करने के लिए आगे आना पड़ा था।
शाहरुख खान अब इसी तरह एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म देते रहे तो उनका फिल्मों में काम करने का क्या फायदा है, यह उन्हें सोचना पड़ेगा। वैसे भी शाहरुख इन दिनों आनंद एल. राय के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसकी कहानी एक बौने की बताई जा रही है। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा उनके साथ लीड रोल में हैं। उन्हें इस फिल्म के साथ कामयाबी का स्वाद चखना होगा नहीं तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।