बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खबर यह है कि अनुष्का शर्मा के बाद कैटरीना कैफ भी जल्द शादी कर सकती हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने कहा कि वह अपने मिस्टर राइट की तलाश कर रही हैं और जल्द ही शादी करेंगी। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना वैसे भी सलमान की तरह उनकी एक्स रह चुकी कैटरीना की शादी का भी सबको बेसब्री से इंतेजार है।
हालांकि कैटरीना का इस मामले में बस चलता तो वह कब का शादी करके मम्मी बन चुकी होती।
होते-होत रह गई थी शादी-
आपको बता दें कि दो साल पहले तक कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ शादी करके मिसेज कपूर बनने का सपना देख रही थी। लेकिन उनका यह सपना उस वक्त चकनाचूर हो गया जब रणवीर कपूर उनसे अलग हो गए हैं।
फिर जागा शादी का अरमान-
खबर है कि कटरीना के दिल में अब एक बार फिर शादी करके दुल्हन बनने का अरमान जगने लगा है। अनुष्का शर्मा की तरह अब मिस कैफ भी दुल्हन बनना चाहती हैं, लेकिन अफसोस ये है कि कटरीना को अनुष्का की तरह कटरीना को अब तक उनका मिस्टर राइट नहीं मिला है।
सलमान के दिल में नही बना पाई पुरानी जगह-
वैसे सभी लोगों को ये लग रहा था कि सलमान ख़ान के दिल में कटरीना अपनी पुरानी जगह बना लेंगी, लेकिन रोमानियन ब्यूटी ईयूलिया ने कटरीना कैफ की दाल नहीं लगने दी।
अब ऐसे में अगर कटरीना को साल 2018 में करनी है तो फिर उन्हें सलमान के अलावा किसी और को तलाशना होगा।