28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​अन्धविस्वाश के चलते,झाड़ फूंक के बहाने महिला से ठगे 12 हजार रूपये ! 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर      रामपुर मथुरा झाड़ फूंक के बहाने महिला से ठगे गए बारह हजार रुपए वापस दिलाए जाने के लिए थाने पर कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

            थाना क्षेत्र के ग्राम टेरवा मनिकापुर निवासी तुलसीराम पुत्र सोने ने सी ओ महमूदाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पिछले दिनों अचानक मेरी पत्नी कमलाा देवी के बीमार पड़ जाने के बाद मैंने काफी इलाज कराया कोई फायदा नहीं हुआ इसी बीच प्यारे लाल पुत्र मैनू गोडि़या ग्राम राजापुरवा थाना थानगांव मेरे पास आया और कहा कि इसको कोई बीमारी नहीं है इसको भूत प्रेत पकड़े हैं तुम चाहो तो जंतर मंतर के द्वारा ठीक हो सकती है इसके बाद प्यारेलाल गुड्डू पंडित पुत्र अज्ञात ग्राम हैंठी कोदौरा थाना थानगांव व जमील पुत्र अब्बास निवासी भगवतीपुर थाना रामपुर मथुरा को बुला कर लाए और झाड़ फूंक व तंत्र मंत्र करना शुरु कर दिया तथा प्रार्थी से 5 हजार रुपए लेकर चले गए प्रार्थी की पत्नी कमला देवी झाड़-फूंक के 2 दिन बीतने के बाद भी ठीक नहीं हुई फिर प्रार्थी के द्वारा प्यारेलाल आदि को जब पत्नी की हालत के बारे में बताया गया तो उपरोक्त विपक्षियों ने 7 हजार रुपया और लिया फिर मेरी पत्नी कमला देवी को कछौछा शरीफ जिला  अंबेडकरनगर लेकर गए वहां पर झाड़-फूंक के बाद दुआ ताबीज कराई इसके बाद से मेरी पत्नी की तबीयत ठीक होने के बजाए और नाजुक हो गई तो प्रार्थी को व उसकी पत्नी को वहीं छोड़ कर आरोपित फरार हो गए किसी तरह वापस आने के बाद आरोपियों से अपने पैसों की मांग की तो अमादा फौजदारी होकर गाली गलौज करने लगे इस संबंध में कई बार थाना रामपुर मथुरा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें