नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान पर कई नेता अपने बयान दे रहे हैं। ऐसे में अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी ऐलान किया है। अन्ना हजारे ने कहा कि अगर केजरीवाल के खिलाफ आरोप सही साबित हुए तो वो धरने पर बैठेंगे और उनका इस्तीफा मागेंगे।
अन्ना हजारे बोले कि अगर अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होते हैं तो वह इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना देंगे। अन्ना बोले कि वह जंतर-मंतर से ही अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगेंगे।