शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- आशा बहुएं अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है। शुक्रवार को आशा बहुओं की चल रही हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया। तमाम आशाएं अस्पताल रोड पर बीच सड़क पर बैठ गई। जानकारी होने पर एसडीएम ने समझा कर उनको सड़क से हटाया। इसके साथ ही आशाओं ने सीएमओ आफिस के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आशा बहू के संगठन ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विलोबी मैदान में छठे दिन भी हड़ताल पर रही । शुक्रवार को आशा बहुएं अस्पताल रोड पर पहुंची और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर ही बैठ गई। सड़क जाम हो जाने से वाहनों की लंबी लाइने लग गई। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और आशाओं से वार्ता की। साथ ही आशाओं को न धमकाने और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने को लेकर सीएचसी प्रभारियों को आदेश दिया। इसके बाद आशाएं सीएमओ आफिस पहुंची। वहां पर भी प्रदर्शन करने के बाद वापस विलोबी मैदान पहुंच गई। आशाएं मानदेय 18000 रुपए करने और उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग कर रही है। उनके हड़ताल पर चले जाने से जननी सुरक्षा योजना का काम,जच्चा बच्चा की देखभाल का काम, परिवार नियोजन का काम और जल्द ही होने वाले पल्स पोलियों अभियान पर भी इसका असर पड़ेगा।