28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​अपने दरवाजे पर अलाव ताप रही अधेड़ महिला को टैक्टर ने रौदा !

सीतापुर,अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

 रेऊसा थाना क्षेत्र में  शुक्रवार की शाम देर रात एक ट्रैक्टर की चपेट में अजाने से एक बृद्ध अधेड़ महिला की मौत होने का मामला सामने आया ।  रेउसा के ग्राम भौली निवासी शिवप्यारी 60पत्नी पियारे लाल अपने परिवार जे साथ शुक्रवार की रात करीब10बजे अपने दरवाजे पर बैठे अलाव ताप रही थी।थाना थानगांव के ग्राम चिरैया निवासी रामनरायन पुत्र विद्याधर तेज रफ्तार में टैक्टर लेकर किसी का खेत भाड़े पर जोतने के बाद वापस लौट रहा था।टैक्टर के पीछे सरावन बंधी थी।अचानक दरवाजे पर अलाव ताप रही शिवपियारी पीछे बंधी सरावन की चपेट में आकर परिजनों के अनुसार करीब200मीटर दूरी तक घसीटती चली गई।शिवप्यारी की चीखपुकार सुनकर परिजन जबतक दौड़ कर पहुचे शिवप्यारी गम्भीर रूप से घायल हो चुकी थी।आनन फानन में परिजनों द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया।जंहा पर हालत नाजुक होने के कारण बाहर लेजाने की सलाह देते हुये रिफर कर दिया गया।परिजनों द्वारा लखनऊ ले जारहे थे।रास्ते मे शिवप्यारी की सांसें थम गई।रास्ते से परिजन वैरँग वापस घर ले आये।मृतक के पुत्र रामसेवक पुत्र प्यारेरेलाल ने रेउसा थाने में राम नरायन पुत्र विद्याधर के खिलाफ लिखित तहरीर देदी गई।रेउसा एसओ राजकुमार सरोज बोले मृतक के पुत्र की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुये शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जारहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें