28 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

​अपने नाम का ही मान रख लेते राम गोपाल…

लख़नऊ,दीपक ठाकुर।फिल्म निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा सनी लियोन के ज़बरदस्त फैन है ये बात उन्होंने आम लोगो तक पहुंचा ही दी पर जिस अंदाज और जिस मौके पर उन्होंने अपना हालेदिल बया किया है उसमें वो फसते नज़र आ रहे है। मामला क्या हुआ आप ये भी जान लीजिए कि क्यों सनी की दीवानगी रामगोपाल के लिए मुसीबत बन गई है।

आठ मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है हम सभी महिलाओं के प्रति आदर सम्मान व्यक्त करते है नारी होती भी सम्मान योग्य है हर रुप में नारी ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की भी की है नारी के सम्मान और उनको पुरषों के साथ बराबरी का दर्जा देने में सियासत तक शुरू हो चली है नारी पर इतना सब होने की कवायद के बीच महिला दिवस के मौके पर ही राम गोपाल ने ये ट्वीट कर दिया की वो कामना करते हैं कि महिला सनी की तरह पुरषो को खुश करे।
राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट से महिलाओं के मान सम्मान से इतनी ठेस पहुंची है कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा है ये सब देख राम गोपाल ने फिर एक ट्वीट किया कि नासमझ लोग उनकी बात ही नहीं समझे। अब यहां राम गोपाल जी से ये पूछना चाहिए की आप भले सनी लियोन के चाहने वाले हैं उनसे आपको प्रेरणा मिलती होगी आपके उनके क्या सम्बन्ध है कितना आपदोनो के बीच लगाव है ये सब तो आप ही जाने पर अपनी ऐसी सोच आपने सभी भारतीय महिलाओं पर क्यों थोप दी अरे भारत देश सभ्यता और संस्कृति का देश है यहाँ मान सम्मान से बड़ा महिलाओं के लिए कोई आभूषण नहीं माना जाता उन पर आपका ऐसा ट्वीट किसकी ना समझी की ओर इशारा कर रहा है आप ही बताइये।

महिलाओं के लिए आपने जो बात उनके सम्मान दिवस यानी महिला दिवस पर कई क्या उससे आपके घर की महिलाएं सहमत है ज़ाहिर तौर पर नहीं होंगी क्योंकि जिस तरह आपने सनी लियोन के साथ महिलाओं के प्रेम को जोड़ा है वो बात किसी भारतीय संस्कारी महिला या पुरुष के पल्ले तो नहीं पड़ने वाली पर हाँ आप सुर्खी में ज़रूर आ गए है अगर आपका ये पब्लिक स्टंट है तो ये तरीका काबिले तारीफ़ बिलकुल भी नहीं है हमारी समझ से।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें