गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में शनिवार को उनका पुतला फूंका गया. सीएम योगी के खिलाफ ये प्रदर्शन शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के कमी से 33 बच्चों की मौत के विरोध में किया गया. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में काफी प्रभाव है और उनके खिलाफ ऐसे प्रदर्शन कम ही देखने सुनने में आते हैं. लेकिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीँ विपक्षी दल के नेता भी सीएम पर हमलावर बने हुए है.
गोरखपुर के शास्त्री चौराहे पर आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग भी की.