28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​अपराधियों के खिलाफ सख्त हुए एसपी, कर दी बड़ी कार्रवाई

बहराइच. इंडो नेपाल जैसे संवेदनशील बार्डर के जिले बहराइच में तैनात योगी सरकार के तेज तर्रार IPS अफसरों के नामों में शुमार S.P सुनील सक्सेना की शख़्त कार्रवाई जनपद के नामी गिरामी अपराधियों के ऊपर कहीं न कहीं आसमानी बिजली की तरह ताबड़तोड़ गिर रही है। आप को बता दें की बीते ढाई माह के कार्यकाल के दौरान इस IPS अफसर ने अब तक 12 दुर्दांत अपराधियों के ऊपर NSA जैसी शख़्त कार्रवाई कर जिले के लाईन ऑर्डर से खेलने वाले एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ जेल की सलाखों में भेजने का काम किया बल्कि ऐसे अपराधियों के फन को कुचलने के लिए NSA लगा कर अन्य अपराधियों को सबक देने का नायाब काम किया है।
SP सुनील सक्सेना की इस कार्रवाई ने अपराध जगत की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। SP बहराइच सुनील सक्सेना ने बताया की कोतवाली नानपारा इलाके में एक किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर पीड़िता के शव को पेंड़ से लटकाने वाले-माझी गांव निवासी 3 आरोपी सर्वजीत पुत्र लायक राम, घनश्याम मौर्या पुत्र सूर्यलाल, और इमरान कबाड़िया पुत्र अच्छन के खिलाफ NSA की कार्रवाई एप्रूव हुयी है। राजकुमार यादव पुत्र मंगल यादव, बबलू यादव पुत्र बृजलाल,उमेश यादव पुत्र ओंकार, धर्मेंद्र कुमार वर्मा पुत्र महेंद्र प्रताप, हरीराम चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी,जगदीश यादव पुत्र ओरी लाल, ओंकार पुत्र जगदीश यादव,पवन पुत्र मूने, सकटू पुत्र रामदास नाम के दुर्दांत अपराधियों पर हाईकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड कमेटी ने भी जिला प्रसासन की तरफ से दाखिल की गयी NSA रिपोर्ट पर काफी विचार विमर्श के बादअपनी तरफ से कारवाही की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। वहीं SP सुनील सक्सेना का साफ तौर पर कहना है की जिले में अपराध की बात तो दूर ऐसी सोंच रखने वाले लोगों का फन कुचलने में जरा भी संकोच नहीं किया जायेगा, तो कुछ इस तरह जिले में अपराधियों के ऊपर आफत बनकर टूट रहे हैं योगी सरकार के ये तेज तर्रार IPS अफसर।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें