28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​अपराधियों के लिए आखरी वार्निंग सुधरो या ठिकाने लगो!!!

लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में गुंडा राज का जो आलम पिछली सरकार में था वही मंज़र ये सरकार भी देखने को मजबूर है पर प्रदेश के मुखिया ने एक बार और ये बात सख्त लहजे में कह दी है कि अपराधियों सुधर जाओ या प्रदेश छोड़ कर भाग जाओ नही तो तुमको तुम्हारी भाषा मे समझाना भी हमको आता है।योगीआदित्यनाथ की इस ललकार का असर कितना दिखाई देगा ये तो आने वाला वक़्त और प्रदेश में अपराध का ग्राफ बतायेगा पर इस ललकार से ये बात तो साफ है कि सरकार को ये एहसास हो गया है कि वाकई प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है।

मथुरा कांड अभी ताज़ा उदाहरण है जहां सराफा व्यापारी को खुले आम लूट लिया गया और बकायदा गोली भी चलाई गई लखनऊ के चौक क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना भी सराफा व्यापारी देख चुका था पर फिर भी सरकार नही चेती और अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे फिर हुआ बंद फिर मिला आश्वासन फिर हुई गिरफ्तारी पुलिस के कार्य की हुई सराहना काम चालू मगर उसके बाद क्या ये किसी ने सोचा है क्या हर बार दुस्साहसिक घटनाओं के बाद ही सरकार और प्रशासन चेतेगा ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब सरकारी तंत्र को देना ही होगा।

योगी आदित्यनाथ की मंशा भले अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की हो पर क्या उनके नुमाइंदे भी इसी मंशा के साथ काम कर रहे हैं या करना चाहते है सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना होगा सिर्फ बोलकर और चेतावनी देकर अपने फ़र्ज़ से पल्ला नही झाड़ा जा सकता प्रदेश की जनता ने योगी राज पर अपनी मुहर लगाई है आप जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए किसी भी सख्त कदम को उठाने के लिए स्वतंत्र है तो उठाइये जो कर सकते हैं कीजिये बस प्रदेश को अपराध मुक्त करिये केवल विपक्ष को शांत करने की मंशा से एलान होना बंद होना चाहिए कारवाई ज़मीन पर भी दिखाई देनी चाहिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें