दीपक ठाकुर:NOI।
उत्तर प्रदेश में आये दिन हो रहे एनकाउंटरों पर भले लाख सवाल खड़े हो रहे हो पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसमें कोई संदेह नज़र नही आता बल्कि उनका कहना है कि जो इसके विरोध में बोलते हैं वो लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद में अपने राज में हुए 1200 एनकाउंटरों पर खुद अपनी पीठ थपथपाई उनका कहना था कि जो लोग अपराधियों के लिए सहानभूति रखते है वही लोग इस पर तरह तरह की बातें करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी प्रदेश सरकार की है और उनको सुरक्षित रखने के लिए अपराधियों का सफाया होना ज़रूरी है इसलिए एनकाउंटर हो रहा है ताकि अपराधी या तो सम्भल जाएं या प्रदेश छोड़ कर चले जाएं।उनका साफ तौर पर कहना था कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार का अभियान जारी रहेगा।