सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा सीतापुर 12 नवंबर
अनजाने में होने वाले अपराधों को विधिक साक्षरता कैम्पों के द्वारा रोका जा सकता है ।तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही संविधान का मुख्य उद्देश्य है । निडर व्यक्ति संविधान में प्रदत्त अधिकारों का लाभ पहले पाता है।
उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए सिविल जज शिवानन्द गुप्ता ने तहसील विधिक साक्षरता समिति महमूदाबाद के तत्वावधान में पंडित संतोषी लाल शुक्ला मेमोरियल इंटर कॉलेज चांदपुर बाजार में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए कही सिविल जज जूनियर डिवीजन महमूदाबाद ने पाक्सो एक्ट जुवेनाइल एक्ट के अतिरिक्त लोगों को कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विधिवत जानकारी अपने संबोधन में देते हुए कॉलेज प्रबंधन को इस तरह आयोजन के लिए साधुवाद दिया कॉलेज के प्रधानाचार्य से अपेक्षा की कि छात्र छात्राओं को प्रतिदिन कॉलेज में अतिरिक्त समय में किसी एक एक्ट के बारे में जानकारी अवश्य दी जाए। विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने कहा कि आम आदमी जब कानून के बारे में जानकारी रखने लगेगा तो किसी भी क्षेत्र में उसका उत्पीड़न नहीं होगा। एडवोकेट राजीव कुमार सिंह मौर्य ने शिविर को संबोधित करते हुए विधिक साक्षरता शिविर का उद्देश्य एवं इसके स्वरूप के बारे में विस्तृत व्याख्या दी शिविर को खंड विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। शिविर में आगंतुकों का स्वागत कॉलेज के प्रबंधक चंद्रभूषण शुक्ला ने किया तथा आधार बार एसोसिएशन महमूदाबाद के अध्यक्ष आर पी सिंह ने एवं संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र सहाय श्रीवास्तव ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से सतीश यादव चौकी इंचार्ज चौकी चांदपुर एडवोकेट सरोज शुक्ला उमेश चंद गुप्ता पुरुषोत्तम शुक्ला शिवेंद्र सिंह कालेज के छात्र ,अध्यापक व प्रधान आदि काफी संख्या मॆ लोग मौजूद रहे ।