28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

​अप्रैल के महीने में जून का एहसास इस गर्मी ने तो हद्द कर दी…

लख़नऊ,दीपक ठाकुर। इस बार गर्मी का मौसम कितना जानलेवा होने वाला है उसके संकेत साफ़ तौर पर नज़र आने लगे है अभी से धूप ने जो अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है उससे तो यही लगता है कि इस बार की गर्मी पिछले कई रिकार्ड को पछाड़ने की तैयारी में है।
अप्रैल के महीने की शुरआत या यूँ कहें कि मार्च के आखरी हफ़्ते से जिस तरह तपिश भरी गर्मी शुरू हुई है उससे जन जीवन पर असर पड़ना भी शुरू हो गया है।तापमान भी अभी से 40 पार दिखने लगा है हर दिन बस मुह से यही निकल रहा है कि अरे यार बहुत तेज़ धूप पड़ रही है अभी से ये हाल है तो आगे क्या होगा कहा जाए तो एक तरह से गर्मी के इस शुरुआती तेवर को देख कर आम जनमानस में एक ख़ौफ़ सा पैदा हो गया है।

मौसम विभाग भी कह चुका है कि इस बार गर्मी पहले के मुकाबले ज्यादा पड़ेगी तो इससे बचाव कैसे किया जाए ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं लग रहा है। रविवार का मज़ा तो इस गर्मी की भेंट चढ़ ही चुका है अब आने वाले दिन कैसे बीतेंगे ये सोच कर ही पसीना आने लगता है।
अभी भी सामान्य से ज़्यादा दर्शा रहा पारा उन लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है जिनका फील्ड वर्क होता है।

अब ऐसे में कई समस्या उत्पन्न होने का खतरा भी मंडराने लगा है धूप से बचाव करने की जुगत हर तरफ दिखी जाने लगी है फोर विलर वालों के लिए एयरकंडिशन सहारा तो बना है पर वो भी उस वक़्त तक जब तक वो सफर कर रहे है उसके बाद गन्तव्य पर गाडी से निकल कर जाना बीमारी को न्योता देने से कम नहीं होता।
वही दूसरी तरफ दो पहिया वाहन वाले खुद को गिफ़्ट पर चढ़े रैपर की तरह ढक कर घरों से बाहर निकल रहे है फिर भी इसी कोशिश में रहते हैं कि सुबह जल्दी बी निकल जाए तो बेहतर होगा।

सुबह 7 के बाद से ही घर के बाहर का नज़ारा घर में क़ैद रहने की सलाह देता नज़र आता है या यूँ कहें कि गर्मी से कहीं ज़्यादा तेज़ धूप के सितम से सभी परेशान से नज़र आ रहे है साथ ही इस सोच में डूबे भी की आनेवाले दिन कैसे कयेंगे।

आप सब को यही सलाह देनी है कि गर्मी से खुद का बचाव करते हुए चलिये पानी का सेवन अधिक मात्रा में कीजिये जितना हो सके तेज़ धूप के संपर्क में आने से बचिए बे वजह घर से बाहर मत निकलिए क्योंकि आपका बचाव ही आपके लिए फायदेमंद होगा वरना ये चिलचिलाती धूप आपको छोड़ने वाली नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें