सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा क्षेत्र में ग्रामीण पेय जल की समस्या से जूझ रहे है ।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में पेयजल की समस्या को चुस्त दुरुस्त करने की बात योगी सरकार कर रही है,तो वही उसके ही अफसरशाही हुक्मरान सरकार के आदेशों पर पानी फ़ेरते नजर आ रहे है।
विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पचुरखी मजरा अजैपुर में एक ऐसा ही वाकिया देखने को मिल रहा है जहाँ पर करीब तीन महीने पहले ग्रामीणों की शिकायत पर दो हैण्डपम्पों को रिबोर करवाया गया था,इसके बाद गांव वालों की बद किस्मती कहें या फिर ब्लॉक के भ्रष्ट कर्मचारियों की मनमानी उक्त हैण्डपम्पों में अभी तक सप्लाई नही कराई जा सकी है । ग्राम पचुरखी निवासी छन्नू लाल पाण्डेय बताते है कि बाबत ग्राम विकास अधिकरी रामस्वरूप जी को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन मंत्री जी की तरफ से जल्द चालू करवा दिया जायेगा कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
ग्रामीण छन्नू लाल पांडे बताते हैं कि इस संदर्भ में हमने एक प्रार्थना पत्र जनसुनवाई के माध्यम से भी दायर किया था परन्तु सुनवाई कहीं पर नही हो रही है। हैण्डपम्प चालू न होने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की गम्भीर समस्या से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन ब्लॉक के कर्मचारियों की मेहरबानियों की बदौलत पूरा गांव आज भी पानी के लिये तरस रहा है। जब इस सम्बन्ध में पत्रकार द्वारा ग्राम विकास मंत्री रामस्वरूप जी से उनके मोबाइल नम्बर 9450381827 पर बात करने की कोशिस की गई तो नम्बर नॉट रिचेबल बताता रहा।