28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

​अब मंदिर हटाने की तैयारी, मस्जिद का मलबा होगा साफ

मेरठ : मेरठ-मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे-58 के चौड़ीकरण की बाधा दूर करने के लिए मस्जिद के बाद जिला प्रशासन ने अब मंदिर हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधकों से सहमति बनाकर मंदिर को हाईवे से हटाया जाएगा। इसके लिए कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। उधर, टूटी मस्जिद का मलबा हटाने के लिए भी डीएम ने निर्देश जारी किए हैं।

खड़ौली मस्जिद और बौद्ध मंदिर के कारण पिछले काफी समय से हाईवे-58 के चौड़ीकरण का काम अटका हुआ था। शासन की फटकार के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने मस्जिद हटाने की प्रक्रिया गंभीरता से शुरू की और प्रबंधकों को भवन का मुआवजा प्रदान कर मलबा हटाने के लिए राजी कर लिया। प्रबंधकों ने मस्जिद के बाद खुद ही हाईवे की राह में आ रहे हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। मस्जिद के हिस्सों को काफी हद तक तोड़ा जा चुका है। नवनिर्माण के कारण सड़क से मलबा नहीं हट पाया है। जिला प्रशासन ने अब बौद्ध मंदिर को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंदिर के मुआवजे को लेकर सहमति बन चुकी है और एनएचएआइ भवन का मुआवजा देने के लिए तैयार है। मंदिर सरकारी भूमि पर बना है। इस कारण जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उधर, प्रबंधक मंदिर हटाने से पहले फिर से मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने की मांग कर रहे हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि एनएच-58 से मस्जिद के मलबे को शीघ्र साफ करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा मंदिर को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आपसी सहमति से मंदिर के भवन को हटा दिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें