28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

​अब विकास पर मानहानि का केस करेंगी सपना चौधरी….

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के “हट जा ताउ” गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है। कुछ दिन पहले इनके इसी गाने को लेकर इन्हे एक नोटिस भेजा गया था।ये नोटिस सिंगर विकास कुमार ने अपना गाना चुराने को लेकर भेजा था। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि नोटिस भेजने वाले सिंगर विकास कुमार पर सपना चौधरी केस करेगी। फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में रोहतक पहुंची सपना चौधरी ने कहा कि हट जा ताऊ गाने पर विकास का कोई हक नहीं है। विकास को सोच समझ कर नोटिस भिजवाना चाहिए था। इस गाने पर पूरी तरह से रामकेश जीवनपुरवाला का हक है। वहीं, रामकेश ने कहा कि हट जा ताऊ पाछै नै के सभी अधिकार उनके पास हैं।
वहीं विकास का कहना है कि, यह गाना उन्होंने खुद लिखा है और इस गाने के कॉपीराइट उनके पास हैं लेकिन, इस गाने की रिलीज के वक्त उनसे कोई इजाजत नहीं ली गई जिसके चलते उन्होंने सपना चौधरी सहित फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल और बाकी 16 लोगों पर केस किया है। बता दे कि, ‘वीरे दी वेडिंग’ में अभिनेत्री सोनम कपूर करीना कपूर खान जैसे और भी कई स्टार्स है। ख़ास बात यह है कि, इस फिल्म के अलावा सपना चौधरी अभय देओल के साथ एक और फिल्म में नजर आने वाली है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें