न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। हालांकि श्रेयस को पहले टी-20 मैच में खेलने का मौका नही मिला था, पर उसके बाद खेले गए दोनो मैचो में श्रेयस को मौका दिया गया था।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तो श्रेयस को टीम के साथ खेलने का मौका दिया था पर दुर्भाग्यवश श्रेयस दोनो बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अच्छी तरह से करने में सफल नही रहे।
दूसरे टी-20 मैच में श्रेयस को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला था क्योंकि उस मैच में टीम इंडिया ने शुरुआत में ही दोनो सलामी बल्लेबाज खो दिए थे। इस दूसरे टी-20 मैच में शिखर धवन 1 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
इस वजह से श्रेयस को जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। श्रेयस के पास कप्तान कोहली के साथ एक अच्छी पारी खेलने का मौका था। हालांकि श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे और उन्होंने पहली गेंद पर ही शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की थी। एक समय श्रेयस की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि कप्तान कोहली और श्रेयस एक लंबी साझेदारी से बड़ा स्कोर बनाएंगे।
श्रेयस एयर विराट कोहली एक अच्छी पारी खेल रहे थे पर भाग्य ने ज्यादा समय तक श्रेयस का साथ नही दिया, और वे भी 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए।
उस मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को हासिल नही कर सकी, और टीम इंडिया 7 विकेट खो कर केवल 156 रन ही बना सकी। इसके बाद तीसरे टी-20 मैच में भी श्रेयस केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम इंडिया इस मैच और सीरीज को जीतने में सफल रही पर श्रेयस जरूर अपने प्रदर्शन से निराश रहे होंगे। और निराशा की वजह भी बड़ी है। यह बात तो सभी को पता है कि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए एक खिलाड़ी को कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है। श्रेयस को भी बहुत मेहनत करने के बाद ही टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला था।
अब अगले मौके का कारना पड़ सकता है इंतजार
मौका मिलने के बाद जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाता तो फिर उसे तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो दुबारा टीम में शामिल होने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे है।
अब श्रेयस के लिए भी यह एक चिंता का विषय होगा कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली अगली सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा या नही।