28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​अब 24 घंटे के अंदर दूर होंगी पत्रकारों की समस्याएं : सूचना निदेशक

 

लखनऊ, मोहम्मद इरफान शाहिद। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त सूचना निदेशक अनुज कुमार झा ने कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्या या सुझाव आएंगे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे उनका फोन चालू रहेगा कोई भी पत्रकार साथी अपनी समस्या बता कर पूरा मामला उनके संज्ञान में लाए तो हर हाल में कार्रवाई होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि टोल फ्री नंबर को चालू कर दिया जाएगा और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और अपना परिचय भी कराया प्रदेश के नए सूचना निदेशक अनुज कुमार झा आज एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से रू-ब-रू थे विदित हो 2009 बैच के आईएएस अफसर बिहार के मधुबनी के मूल निवासी हैं। उन्होंने बीएससी के बाद एमए की शिक्षा ग्रहण की और वर्ष 2009 में आईएएस में चयनित होकर अपनी सबसे पहली प्रशासनिक शुरुआत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में मुरादाबाद जिले से की यहां से उन्हें झांसी का सीडीओ बना दिया गया और उनकी कार्य कुशलता व प्रशासनिक कार्यों को देखते हुए महोबा कन्नौज और रायबरेली में डीएम के रूप में तैनाती मिली गत 15 दिवस पूर्व उन्हें मनरेगा का निदेशक बनाया गया था जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों को प्रचार प्रसार हेतु और सही सूचनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए सूचना निदेशक के पद पर नियुक्ति मिली है।

युवा मधुर व्यवहार कुशल और काम का जज्बा लिए अनुज कुमार झा यकीनन मीडिया के लिए एक अच्छे अधिकारी साबित होंगे ऐसी उम्मीद उनसे जताई जा रही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें