28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​अभियान चलाने के पहले  प्रदेश के प्रत्येक जनपद में गैस की टंकियां खुलवाना सुनिश्चित करें, परिवाहन आयुक्त !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-राकेश पन्द्वय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

 हरगाँव परिवहन आयुक्त गंगाफल का तुगलकी फरमान जनता के साथ धोखा है । सभी परिवहन अधिकारियों को गैस किट पास चौपहिया वाहनों का निरीक्षण करने का आदेश देने से पहले परिवहन आयुक्त शासन से मिलकर प्रदेश के प्रत्येक जनपद की पेट्रोल पम्पों में से कम से कम जनपद मुख्यालय पर एक पेट्रोल पम्प पर गैस टंकी खुलवाने की व्यवस्था करायें अथवा उत्तर प्रदेश शासन से गैस किट पास /स्वीकृत करने पर पाबन्दी लगवायें ।

      उक्त विचार पत्रकार प्रेस परिषद (रजि0) शाखा सीतापुर के जिला उपाध्यक्ष प्रताप तिवारी **सुमन** ने एक भेंट वार्ता के दौरान व्यक्त किये ।

      तिवारी ने कहा कि सभी प्रकार के चौपहिया वाहन जिनमें प्राइवेट चौपहिया वाहन जो आर.टी.ओ. कार्यालय से गैस किट पास हैं का सघन निरीक्षण अभियान शुरू करने के दिये गये तुगलकी फरमान से वाहन मालिकों का अधिकारियों के द्वारा अवैध शोषण करना शुरू हो जायेगा ।

   तिवारी ने कहा कि इस तरह के फरमानों पर प्रदेश सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार को पाबन्दी तब तक लगानी चाहिए ,जब तक प्रदेश के सभी जनपदों में गैस की टंकियां खुल नहीं जातीं ।

योगी सरकार को अविलम्ब गंगाफल जैसे अधिकारियों के आदेश पर लगाम लगानी चाहिये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें