हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने बड़े ही शानदार तरीके से अपना बर्थडे मनाया और अब वो दोबारा अपने काम पर लौट आए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने मुंबई में आनंद एल राय की आने वाली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। शाहरुख खान की किसी भी फिल्म को लेकर उनके फैंस बड़े ही उत्साहित दिखाई देते हैं और इसी के चलते शाहरुख ने इस बार अपनी नई फिल्म से अपना पहला लुक रिलीज कर दिया है।
उन्होंने ट्विटर पर आनंद एल राय की फिल्म में अपना पहला लुक जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- आनंद की फिल्म के सेट पर अपने शूट का इंतजार कर रहा हूं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक शर्ट पहन रखी है। शाहरुख का ये लुक उनके लव ब्वॉय वाले इमेज की याद दिलाता है।
उनका ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर है कि आनंद एल राय की फिल्म में वो एक बौने इंसान का किरदार निभाएंगे जिसमें उन्हें VFX की मदद से बौना बनाया जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा काम कर रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में इन तीनों के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार मौजूद होंगे।
वहीं खबर है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक दिसंबर में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि शाहरुख की ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। अब उनके फैंस को उनका ये लुक देखने के बाद बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार रहेगा।