PATNA : शव को दफनाने को लेकर दरभंगा से दो पक्षों में भारी तनाव और गोलीबारी का मामला सामने आया है।
दरअसल दरभंगा में विवादित जमीन में शव को दफनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में तनाव इस कदर बढ़ा कि मामला गोली-बंदूक तक जा पहुंचा।
इस घटना में अभी तक की खबर की मानें तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया है। लोगों को बेकाबू होता देख आखिरकार पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
फिलहाल की स्थिति के अनुसार मामले अभी तनावपूर्ण बना हुआ है और घटनास्थल पर एसपी, डीएम समेत पुलिस के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले को शांत कराने में जुट गये हैं।