28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

​अमरनाथ यात्रा में मारे गए यात्रियों के लिए आत्मा की सान्ती में 2 मिनट का मौन धारण कर तीर्थ में दीप दान !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।पिसावां। अमर नाथ के अनंतनाग शिव भक्तों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या पर चाणक्य महा सभा पिसावा इकाई के द्वारा महा सभा अनुज मिश्र के आवाहन पर मुल्ला भीरी तीर्थ पर शिव भक्तों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर तीर्थ में दीप दान कर के ब्लाक अध्यक्ष अजितेश अवस्थी ने कहा कि हमारे देश में रहकर के जो भी लोग देश के साथ गद्दारी करते है वो लोग देश छोड़ कर चले जाये,कभी आपने हज यात्रियों पर हमला होते सूना है,तो फिर अमर नाथ यात्रा पर क्यों। मोदी जी हम सब ने आप को चुनकर के संसद इस लिए भेजा था कि हमारे से आप आतंक वाद का खात्मा करेंगे।आखिर कब तक हमारे देश वाशियो का खून बहाया जायेगा,हम अमर नाथ यात्रा में मारे गए शिव भक्तों के खून का हिसाब मांगते है।हिम देश के वाशी है आप से जवाब मांगते है।

 महासचिव राम स्वरुप मिश्र,सुनील पांडेय शिव मोहन शुक्ल अनुज मिश्र धर्मेंद्र अभिषेक सूरज श्याम आशीष दीक्षित रोहित विशाल राहुल माधव राम अजय योगेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें