लखनऊ, दीपक ठाकुर। सुपर हिट फिल्मों से एक अमिताभ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की जोड़ी की फ़िल्म का अमर आज ये दुनिया छोड़ कर चला गया जिस कारण आज फिल्मिस्तान से लेकर आम जनता में शोक की लहर है। हालाकि उनके स्वास्थ्य को लेकर बीते कुछ दिनों से अफवाहों का बाज़ार गर्म था पर गुरुवार को सभी अफवाहों पर हक़ीक़त का दुखद पूर्णविराम लग गया जब ये बात पुख्ता हो गई कि विनोद खन्ना अव इस दुनिया मे नही रहे।
अपने 70 साल के जीवन मे विनोद खन्ना ने जिंगदी के हर पहलू को देखा उनको जिया और उन्ही में अपना एक मोकामा भी बनाया या ये कहा जाए कि किस्मत के धनी विनोद खन्ना ने जहां भी इंट्री की सफल ही रहे।हालांकि फिल्मों की शुरुआत उन्होंने बतौर खलनायक की मगर उनको शख्सियत बेहतरीन नायक के रूप में मिली चेहरा और पर्सनाल्टी ऐसी की देखते ही लगे वाह क्या बात है।विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया। 70 साल के विनोद खन्ना पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे। लोगों को ये बात एक फोटो के वायरल होने से मालूम हुई थी जिसमें वे काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे।जानकारी के मुताबिक, विनोद खन्ना का इलाज मुंबई के एक हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस भी ली।
विनोद खन्ना ने 1971 में सोलो लीड रोल में फिल्म ‘हम तुम और वो’ में काम किया था. विनोद खन्ना ने राजनीति में भी सफल पारी खेली. फिलहाल वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद थे। और एक वक्त में वे बीजेपी के स्टार प्रचारक थे जिन्होंने अपने दम पर भाजपा को प्रसिद्धि दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।