लखनऊ,दीपक ठाकुर।आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी जीत है उत्तर प्रदेश में जो यहाँ की जनता ने दी है ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का। भाजपा की चार राज्यों में मिली जीत पर उत्साहित अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी पर जनता ने जो विशवास रखा था वो आज भी बरकरार है इसकी उन्हें बड़ी खुशी है उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने परिवारवाद जातिवाद और तुष्टि करण की राजनीति को नकार कर ये साबित कर दिया कि उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं और सरकार पर उन्हें बड़ा विशवास है।
अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विकास के नए युग का आरम्भ करेगी उनका कहना था कि चार राज्यों की जनता ने जो भरोसा दिखाया है उस पर भाजपा खरी उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। उनका कहना था कि सबसे पहले किसानों पर की गई बात पर अमल करने का काम भाजपा करेगी।
अमेठी और रायबरेली में पार्टी को मिली सफलता पर खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव से ज़्यादा अच्छा समर्थन इन जगहों से मिला है जो पार्टी के लिए शुभ संकेत है।
अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम को विपक्षियों के आरोपों पर करारा जवाब बताते हुए इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं बोला पर सभी राज्यों की जनता को ये आश्वासन ज़रूर दिया की भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों के साथ चलेगी जिसमे सबका साथ सबका विकास ही होगा।