भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक थे एपीजे अब्दुल कलाम. कलाम की जिंदगी की कहानी को जानकर हर कोई उनसे प्रभावित था. जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश में नेता होना आसान है लेकिन राष्ट्रपति बनना बहुत मुश्किल, क्योंकि राष्ट्रपति पद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है, जिसपर किसी तरह का आरोप ना लगा हो यानि उसकी छवि एक अच्छे इंसान की होनी चाहिए.
प्रणब मुखर्जी के बाद अब देश के अगले राष्ट्रपति के नाम को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार की तरफ से किसी दिग्गज नेता के नाम पर नहीं बल्कि एक फिल्म अभिनेता के नाम पर विचार हो रहा है. दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है.इससे पहले राष्ट्रपति पद की सूची में लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी का नाम भी था लेकिन ‘अयोध्या विवाद’ में उनका नाम आने की वजह से उनका नाम हटा दिया गया. वहीं लोकप्रियता के मामले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन पनामा लीक्स में उनका नाम आने पर, उनका नाम भी वापस ले लिया गया.
अगर संसद के सभी सदस्य इस नाम पर एकमत हुए, तो रजनीकांत नए अवतार में दिखेंगे. हालांकि, अभी इस तरह की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए फिलहाल इस नाम पर मोहर नहीं लगाई जा सकती.वहीं, रजनीकांत के व्यक्तित्व की बात करें, तो हर कोई जानता है कि उनके फैंस दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे भारत समेत विदेशों में भी हैं. साथ ही उनका नाम कभी किसी विवाद या घोटाले में भी नहीं आया है. अब देखना ये है कि देश के अगले राष्ट्रपति रजनीकांत बनेंगे या फिर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर मुहर लगाई जाएगी