28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

​अमित शाह के ‘नमूने’ शब्द पर मनमोहन सिंह का पलटवार, बोलने में पीएम मोदी से कोई प्रतियोगिता नहीं

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 
नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘नमूने’ प्रधानमंत्री वाले बयान पर अब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी पलटवार किया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि देश मेरी विनम्र पृष्ठभूमि की वजह से मुझपर तरस खाए। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं सोचता की सिर्फ बोलने को लेकर मुझे पीएम मोदी से किसी भी तरह की प्रतियोगिता करनी चाहिए।’

गौरतलब है कि अमित शाह ने गुजरात की एक चुनावी रैली में कांग्रेस और मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘कांग्रेस ने ऐसा नमूना प्रधानमंत्री दिया जो 10 सालों तक कुछ बोले ही नहीं जबकि हमारे प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर जवाब देते हैं।’

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व पीएम मनोमोहन सिंह ने ना सिर्फ बोलेने को लेकर जवाब दिया बल्कि एक बार फिर नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

पूर्व पीएम ने कहा, ‘मुझे याद है 100 से ज्यादा लोगों की नोटबंदी में लाइन में खड़े रहने की वजह से जान चली गई थी। मैं बहुत दर्द और गहरी जिम्मेदारी की भावना के साथ कहना चाहता हूं कि 8 नवंबर भारतीय अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था।’

पीएम मोदी के बार-बार देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को कांग्रेस से इज्जत नहीं मिलने के सवाल पर भी पूर्व पीएम मनमोहन ने पलटवार किया।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी अक्सर देश के दो महान नेताओं पंडि़त जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के रिश्तों को लेकर हमदर्दी दिखाते हैं लेकिन उससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें