कोलकाता।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे से उनके और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग की शुरुआत सी हो गई है। टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह उन्हें चुनौती देने वालों की चुनौतियों को स्वीकार करती हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे।
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि टीएमसी नरेंद्र मोदी के रथ को नहीं रोक पाएगी। शाह ने कहा था कि वे रोकने का जितना प्रयास करेंगे, उतना ही कमल और खिलेगा। बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।
अमित शाह ने बुधवार को ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर का दौरा किया था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रसार के लिए राज्य के 3 दिवसीय दौरे पर गए अमित शाह ने भवानीपुर में झुग्गी झोपड़ियों का दौरा किया। शाह ने बुधवार को भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय रथ पश्चिम बंगाल में 2019 में दौड़ेगा। शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत नक्सलबाड़ी से करते हुए वहां बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी से नक्सली हिंसा पूरे देश में फैला लेकिन अब बीजेपी इसी जगह से विकास की यात्रा शुरू करेगी।
इससे पहले, ममता बनर्जी ने सूबे के लोगों को बीजेपी की बातों में न आने की अपील की थी। बनर्जी ने मंगलवार को कूच बिहार में एक रैली में कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है और हिंसा फैलाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हिन्दू धर्म को बदनाम करते हैं और धर्म के नाम पर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करते हैं।