अम्बेडकरनगर, NOI । चुनाव में मतदाताओं की अधिक भागीदारी बनाने के उद्देश्य से सातवें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर कल जनपद में भी 124 किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला बनाई जाएगी जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मार्ग चयनित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारीयों को को तहसीलवार ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कल जनपद में 124 किलो मीटर लम्बी मानव श्रंखला बना कर आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा। जानकारी के अनुसार महरुआ से शुरू होने वाली मानव श्रंखला अकबरपुर, हंसवर, रामनगर, न्योरी, जलालपुर, मालीपुर होते हुए अकबरपुर को जोड़ेगी जिसकी पूरी लंबाई 124 किलोमीटर होगी।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के अनुसार कल ठीक समय 12 बजे दिन में मानव श्रंखला तैयार हो जायेगी जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों सहित छात्र, छात्राएं, अध्यापक, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा जाबकार्ड धारक, सफाई कर्मी,आँगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम सचिव आदि भाग लेंगे।