अम्बेडकरनगर। इस बैठक मे जिला महासचिव इमरान अहमद ने कहा अब वक्त आ गया जिसका सपना हम 3 साल से देख रहे थे अब वक्ट आ गया है।
प्रत्यासी इरफान पठान ने कार्यकरता मे जोश पैदा किया उन्होने कहा जब किसी का बाप कह दे मेरा बेटा चोर है मुलायम सिंह ने खुद कहा मेरा बेटा आखलीश यादव मुस्लिम विरोधी है।
जिला अध्यक्ष ने डा दायाराम गौतम को विधान सभा प्रभारी वा उमर बिन शोएब को जिला कोषाध्यक्ष बनाया जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान किछौछा नगर अध्यक्ष सलमान दिल्ली से अरशद अशरफी जिला सचिव अम्बिका चामार राजीव गौतम.मकसूद आदि पदधिकरी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।