लखनऊ, दीपक ठाकुर। गोरखपुर शहर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने महिला आईपीएस अफसर को ऐसी फटकार लगाई है कि विधायक साहब सुर्खी में छा गए है मगर यहां उनकी चर्चा वाह वाही को लेकर नही बल्कि महिला ए एसपी के साथ बदसलूकी को ले कर है।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में हुई ये घटना करीमनगर इलाके की है। जहां कुछ लोग शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे तभी गोरखपुर शहर के भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल वहां पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने महिला आईपीएस चारू निगम की उनसे शिकायत की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चारू ने एक महिला से मारपीट की और 80 साल के एक बुजुर्ग शख्स से भी बदसलूकी की है।
इसके बाद विधायक राधा मोहन ने सख्त लहजे मेें आईपीएस से पूछा कि उन्होंने भीड़ से ऐसा बर्ताव क्यों किया, जबकि घनी बस्तियों में शराब की दुकान नहीं चलाने का राज्य सरकार आदेश दे चुकी है। सबके सामने एपीएस पर तल्ख लहजे में फटकार लगाने से छुब्ध चारू निगम रुमाल निकालकर अपने आंसू पोछने लगीं। और रो रो कर अपना पक्ष रखने लगी पर विधायक साहब ने उन्हें नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई कांग्रेस पार्टी ने विधायक महोदय के इस्तीफे की मांग के साथ उन पर केस दर्ज किए जाने की मांग भी कर दी है।
वीडियो से जो बात समझ मे आ रही है उससे तो यही लगता है कि सरकारी अधिकारी वो भी महिला अधिकारी के साथ विधायक जी का ऐसा बर्ताव ना काबिले तारीफ है अब देखना ये होगा कि इस पर योगी सरकार कैसा रुख अपनाती हैं।