लखनऊ,NOI।मुस्लिमों के पाक महीना माह-ए-रमजान का आज अंतिम शुक्रवार था जिसे रोजे की विदाई और अलविदे के तौर पर मनाया जाता है प्रशासन ने आज मस्जिदों की सुरक्षा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जिससे कि अलविदे की नमाज में किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो शहर भर की सारी मस्जिदों में शांति और सौहार्द के साथ मस्जिदों में भारी से भारी संख्या में लोगों ने अलविदे की नमाज अता कि अलविदे की नमाज में देश की सुरक्षा भाईचारा तथा सौहार्द का माहौल बना रहने की दुआएं मांगी गई साथ ही साथ मस्जिदों में बूढ़ों बच्चों और नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर अलविदे की नमाज एक साथ अता की और सभी ने एक दूसरे को आने वाली ईद की शुभकामनाएं दी