लखनऊ, फैसल खान । पिछले कई महीनों से अलीगंज स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल के कई बच्चों को कुछ गुंडे प्रविर्ती के लोग डरा धमकाकर पैसे वसूली करते थे। स्कूल के बच्चे डर की वजह से अपने घरों में नही बताते थे और अपनी पूरी पॉकेट मनी तक देकर अपनी जान बचा लेते थे। बदमाशों का यह खेल कई दिनों से चल रहा था जिसे अलीगंज के एसओ जय शंकर सिंह ने खत्म कर दिया। बड़ी सूज-बूझ के साथ इस काम को अंजाम देते हुए इन बदमाशों को धर-दबोचा। एसओ जय शंकर सिंह ने इन्हें तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्यवाई की।
बताते चले कि एक अभिभावक की शिकायत में हरकत में आई अलीगंज पुलिस ने मुख्य पांच आरोपियों में से तीन को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया पर दो अन्य मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश अभी जारी है। कई दिनों से सीएमएस के छात्र को डरा-धमका रहे इन गुंडों ने पैसे की मांग रखी थी । जिसे उस बच्चे ने अपने पिता से कहा और पिता ने तुरंत अलीगंज थाने में सूचना दी। सूचना मलते ही तुरंत हरकत में दिखे एसओ अलीगंज जय शंकर सिंह व उनकी टीम ने बहुत ही सूज-बूझ से उन गुंडों को धर-दबोचा। एसओ जय शंकर सिंह की इस कार्यवाई से अभिभावकों में खुशी के साथ साथ पुलिस पर उनका विश्वास भी मजबूत हुआ।