28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​अलीगंज में महिलाओं ने किया विशाल भंडारे का आयोजन…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। ज्येष्ठ माह का पहला मंगल लखनऊ शहर वासियों के लिए बेहद खास रहता है क्योंकि इस पूरे महीने हर मंगलवार सभी पर हनुमान जी की ऐसी कृपा रहती है कि कोई भी भूखा नही रह सकता जिसकी बानगी आपको शहर के हर गली मोहल्ले पर दिखाई भी दी होगी।

बजरंगबली की कृपा पाने के लिए या पा चुके लोग बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन के वर्षों से करते चले आ रहे है इसी क्रम में पहले बड़े मंगल के दिन अलीगंज सेक्टर जी का जो नज़ारा दिखा वो बेहद खास इसलिए था क्योंकि यहां महिलाओं ने भंडारे का आयोजन किया था जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

अलीगंज सेक्टर जी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने भंडारे का आयोजन कर रही डॉक्टर के सरकार ने बताया कि इस आयोजन में उनकी तमाम महिला साथी का योगदान रहता है जो साथ मिलकर हर साल पहले बड़े मंगल को भंडारे का आयोजन करती आ रही है उन्होंने बताया कि इस स्थान पर उनका आयोजन वर्ष 2005 से लगातार जारी है जिसमे हर हनुमान भक्त वा राहगीर को प्रसाद के रुप मे पूरी सब्ज़ी दी जाती है उनका कहना था कि संकट मोचन मंदिर की कृपा से उनकी कई मनोकामना भी पूर्ण हुई हैं।भंडारे में डॉक्टर उत्तम वर्मा भी लोगों को प्रसाद देते हुए काफी प्रसन्न नज़र आये उन्होंने कहा कि वो हर वर्ष यहां बजरंगली के भंडारे में अपना योगदान देते आ रहे है जिसकी उनको बेहद खुशी है।

वाकई यहां का दृश्य बड़ा खास लग भी रहा था मंदिर के सामने भक्तों की प्रसाद लेने की लंबी लाइन और महिलाओं का प्रेम पूर्वक सभी को प्रसाद देना ह्रदय को काफी उत्साहित कर रहा था हनुमान जी की कृपा से प्रसाद पाने वाले भी खुश नजर आ रहे थे और खिलाने वाले भी वाकई भक्ति में वो ताकत है जो 43 डिग्री के तापमान को भी मात देने का मापदा रखती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें