अलीगढ़ । गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत को लेकर रविवार देर शाम एएमयू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मार्च निकालकर सरकार व संघ के खिलाफ नारेबाजी की गई। साथ ही सरकार पर बच्चों का कातिल होने का आरोप लगाते हुए बॉब-ए सैयद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इसे रोकने का प्रयास सुरक्षाकर्मियों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा किया गया।
इस बीच जमकर धक्कामुक्की व सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई तक हुई। छीना-झपटी में पुतले के कई हिस्से हो गए, जिसे अलग-अलग टुकड़ों में ही जलाया गया। प्रॉक्टर प्रो. मोहसिन खान ने पुतला फुंकने से इन्कार किया है। बाद में छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसीएम द्वितीय रेनू सिंह को दिया गया।
इसमें गोरखपुर मामले की जांच कराने की मांग की गई और प्रिंसिपल के निलंबन पर आपत्ति जताई गई। साथ ही मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई। इससे पूर्व लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाब-ए सैयद तक मार्च निकाला गया। पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन, उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, सचिव नबील उस्मानी के नेतृत्व में छात्र नारेबाजी करते हुए बाब-ए सैयद पर पुतला लेकर पहुंचे।
एहतियात के तौर पर एएमयू के सुरक्षाकर्मी तैनात थे। जानकारी मिलने पर प्रॉक्टर मोहसिन खान और प्रॉक्टोरियल टीम भी पहुंच गई। छात्र पुतला लेकर गेट से आगे बढ़ना चाह रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने पुतला फूंकने का विरोध किया तो छात्रों की तीखी नोकझोंक व हाथापाई हो गई। बीच में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम से भी विवाद हो गया।
बिना साक्ष्य निलंबन की कार्रवाई: प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि सरकार योगा व अन्य आयोजनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन मेडिकल में ऑक्सीजन के लिए 69 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं कर पाई। इस कारण इतनी जान चली गई और प्रिंसिपल को बिना साक्ष्य के निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए।
कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि: कांग्रेस के पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह के किशोर नगर स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को श्रृद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मासूमों की मौत पर दुख जताया गया तथा श्रद्धांजलि दी गई।
सपा ने निकाला कैंडल मार्च: सपा ने गोरखपुर प्रकरण को लेकर कैंडिल मार्च निकाला। पार्टी के कार्यकर्ता रविवार शाम रामघाट रोड कुमार प्लाजा पर एकत्रित हुए। यहां से समद रोड होते हुए सेंटर प्वाइंट पर पहुंचे। कैंडिल मार्च की अगवाई सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष चौ. रंजीत सिंह किया। वक्ताओं ने सरकार से आश्रितों को तत्काल 50-50 लाख रुपये दिलाने की मांग की।