गांव में मौजूद ग्रामीण
अलीगढ़ के जलाली में मंगलवार सुबह दो संप्रदायों के लोग आमने-सामने हो गए. मुस्लिमों पर दूसरे संप्रदाय के लोगों के मकान को आग के हवाले करने का आरोप है. इस दौरान एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने महिलाओं से अभद्रता भी किया.
घटना हरदुआगंज इलाके के जलाली कस्बे की है. जहां जलाली में एक संप्रदाय के लोगों ने दूसरे संप्रदाय के लोगों पर मकान में आग के हवाले करने के साथ महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप है. वहीं इस घटना में 4 महिलाएं झुलस गई है. बता दें, कि इस विवाद की जड़ कल खेत पर बोरिंग को लेकर झड़प को माना जा रहा है.
हिंसा के बाद जले हुए घर की फोटो
आरोप है कि बाचा राम के खेत पर पास के खेत मालिक अबरार, आबाद व निजाम बोरिंग करा रहे थे. इसका विरोध करने पर विवाद हो गया.आज अबरार, निजाम, आबाद सहित 10-12 लोग बाचा राम के अबुल फजल मोहल्ला के घर आये और मारपीट करने के बाद घर को आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.
वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे है. वहीं हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.